Advertisement

समाचार प्रभात (17/01/2019): PM to open Vibrant Gujarat Global Trade Show in Gandhinagar today

समाचार प्रभात (17/01/2019): PM to open Vibrant Gujarat Global Trade Show in Gandhinagar today

** प्रधानमंत्री आज गांधी नगर में वायब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। श्री नरेन्‍द्र मोदी राज्‍य की तीन दिन की यात्रा के दौरान वैश्विक शिखर बैठक तथा कई अन्‍य परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
** राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश में प्रयाग राज में संगम पर पूजा-अर्चना करेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
** भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सुन्‍दरबनी सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक नागरिक की मौत पर पाकिस्‍तान के साथ कड़ा विरोध दर्ज किया है।
** ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टैरिज़ा मे ने संसद में ब्रेग्जिट समझौते पर हार के बाद विश्‍वास मत जीत लिया है।
** पर्वतारोही सत्यस्वरूप सिद्धांत सभी महाद्वीपों में सात सबसे ऊंची पर्वत चोटियों और ज्वालामुखी पर्वतों पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
** क्वालालम्पुर में मलेशियाई मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।

Prime Minister,Narendra Modi,Vibrant Gujarat,President Ram Nath Kovind,Kumbh Mela,India,Pakistan,Britaon,Brexit,Theresa May,Mountaineer Satyarup Siddhanta,Malaysian Masters Badminton,

Post a Comment

0 Comments