भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसमें गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह का नाम घोषित किया गया है. आडवाणी इस सीट से 1998 से चुने जीतते रहे थे लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मौका नहीं दिया है. यह एक तरह से नैचुरल ट्रांजिशन है. आडवाणी अब उस स्थिति में नहीं है जो सक्रिय रूप से प्रचार अभियान चला सकें. चुनाव में जिस तरह से पसीना बहाना पड़ता है, धूल फांकनी पड़ती है, उसके लिए आडवाणी की उम्र कुछ ज़्यादा है. इसे बीजेपी का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के हाथ में जाने के तौर पर देखा जा सकता है और कुछ नहीं.
BBC Hindi,hindi news,news in hindi,Lal Krishna Advani,Loksabha Elections,Elections,Narendra Modi,BJP,Congress,Advani,Atal Bihari Vajpayee,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,लोकसभा चुनाव,लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा,कांग्रेस,नरेंद्र मोदी,गुजरात चुनाव,
0 Comments