Advertisement

Price of 2 Tickets of Avenger Endgame is for RS 6,40,000 in America | Hindi

Price of 2 Tickets of Avenger Endgame is for RS 6,40,000 in America | Hindi Hello friends,
avengers endgame ticket price#avenger ticket price#RS 640000
Price of 2 Tickets of Avenger Endgame is for RS 6,40,000

2008 में ‘आयरनमैन’ नाम की एक सुपरहीरो फिल्म रिलीज़ हुई थी. बहुत भयानक वाली हिट रही. ये फिल्म मार्वल कॉमिक्स के एक किरदार पर बेस्ड थी. उसके बाद से लेकर अब तक उस कॉमिक बुक में मौजूद कई सुपरहीरो पर फिल्में बन चुकी हैं. इनमें ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘हल्क’, ‘ब्लैक विडो’, ‘थॉर’, ‘एंटमैन’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘स्पाइडरमैन’ जैसे सुपरहीरोज़ शामिल हैं. इन सभी हीरोज़ की अलग-अलग फिल्म सीरीज़ भी हैं, जिन्हें एक साथ लाकर बनी फिल्म को ‘एवेंजर्स’ नाम से बुलाया जाता है. इन सबको मिलाकर अब तक कुल 21 फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन अब ये सफर अब खत्म होने को है. चौथी ‘एवेंजर्स’ फिल्म से, जिसका नाम है ‘एवेंजर्स एंडगेम’. इस फिल्म को लेकर लोगों में पागलपन इतना है कि इसके टिकट साढे छह लाख रुपए में बिक रहे हैं.

अमेरिका में सिनेमा के टिकटों की कीमत समय और शो के मुताबिक होती है. आमतौर पर ये 10 से 15 यूएस डॉलर के बीच रहती है. यानी 700 से हज़ार रुपए के बीच. लेकिन शॉपिंग वेबसाइट इबे पर बिक रही ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की 28 तारीख की दो टिकट की कीमत 9199 यूएस डॉलर है. अगर इसे रुपए में बदलें, तो ये रकम बनती है 6 लाख 40 हज़ार रुपए. इस हिसाब से फिल्म की एक टिकट का कॉस्ट बनता है 03 लाख 20 हज़ार रुपए. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के तीसरे फेज़ की ये आखिरी फिल्म है, जिसके बाद सुपरहीरोज़ की ये जेनरेशन खत्म होने जा रही है.

avengers endgame spoof in hindi,avengers 4 trailer in hindi,avengers4 endgame funny videos in hindi,worlds most expensive movie tickets,endgame tickets,endgame tickets go on sale,endgame ticket price 640000,RS 640000 endgame ticket price,avenger endgame trailer 3,avenger endgame trailer 2,avengers endgame fight scene,thanos kon hai,who is thanos,Price of 2 Tickets of Avenger Endgame is for RS 6,

Post a Comment

0 Comments