Advertisement

Sadhvi Pragya Thakur's controversial statement about then ATS chief Hemant Karkare (BBC Hindi)

Sadhvi Pragya Thakur's controversial statement about then ATS chief Hemant Karkare (BBC Hindi) भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनाईं गईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ने महाराष्ट्र एटीएस के दिवंगत प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में विवादित बयान दिया है. एक चुनावी सभा के दौरान प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि उनके श्राप से हेमंत करकरे की मौत हो गई. हेमंत करकरे महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख थे और साल 2008 में मुंबई पर हुए हमलों के दौरान उनकी मौत हो गई थी. बहादुरी के लिए साल 2009 में उन्हें अशोक चक्र दिया गया था. हेमंत करकरे ने साल 2006 में हुए मालेगांव बम धमाका मामले की जांच भी की थी और इस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह से भी उन्होंने पूछताछ की थी. मालेगांव धमाका मामले की अभियुक्त प्रज्ञा सिंह फ़िलहाल ज़मानत पर जेल से बाहर हैं और बीजेपी ने उन्हें भोपाल से उम्मीदवार बनाया है. प्रज्ञा सिंह ने कहा, "मुझसे पूछताछ करने के लिए हेमंत करकरे को मुंबई बुलाया गया था. मैं उस समय मुंबई जेल में बंद थी."
वीडियो: विमल शर्मा, भोपाल, बीबीसी हिन्दी के लिए

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,Sadhvi Pragya,Sadhvi Pragya Thakur,Pragya Singh,Malegaon,Malegaon Case,Malegaon Bomb Blast,BJP,Hemant Karkare,ATS Chief,Mumbai,2611 Attack,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,हेमंत करकरे,साध्वी प्रज्ञा ठाकुर,प्रज्ञा सिंह,भोपाल,मुंबई आतंकी हमला,

Post a Comment

0 Comments